12.1 C
New York
Saturday, Apr 1, 2023
DesRag
राज्य

कांग्रेस की सरकार गिरी नहीं कुछ जयचंदों ने सरकार गिरवाई

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह से मिलने आवास पर पहुंचे नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल

भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल शनिवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविन्द सिंह के आवास पर पहुंचे। यहां उनका नेता प्रतिपक्ष ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके गुट पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार गिरी नहीं है, कुछ जयचंदों द्वारा गिराई गई थी।

कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि हमारी सरकार गिरती नहीं। लेकिन जिन लोगों को जयचंद कहा जाता है, उनकी वजह से सरकार गिरी। उन्होंने कहा कि सियासत में हर सियासी दल के सामने चुनौतियाँ आती हैं, मैं सड़कों पर जिंदा कांग्रेस देखना चाहता हूँ, इसलिए मैं एक-एक कार्यकर्ता से मिलूंगा।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सम्बन्ध में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि, 2023 विधानसभा चुनाव के बाद जब हम मिलें, तो कांग्रेस का झंडा लहराना चाहिए। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं के शामिल होने की बात कहते हुए भाजपा पर लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, कभी टी शर्ट तो कभी जूतों की बात करेंगे लेकिन मोदी जी के सूट की बात नहीं करेंगे।

Related posts

बुलडोजर नीति के खिलाफ चार दलों ने मिलकर सौंपा ज्ञापन

desrag

क्यों है सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वालों का टोटा?

desrag

बदलेंगे सियासत के समीकरण: संजीव सिंह कुशवाह सहित तीन विधायकों ने थामा भाजपा का दामन

desrag

Leave a Comment