19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

ऊपर से मिली हरी झंडी, विक्कू के खिलाफ एफआईआर

ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के साथ अभद्रता और उनके गनर की पिस्टल छीनने के मामले में सिंधिया समर्थक भारतीय जनता युवा मोर्चा कि नेता विक्कू राजावत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने में पूरे तीन दिन लग गए। इन तीन दिनों में ही सत्ता प्रतिष्ठान से हरी झंडी मिली।

हालांकि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के गनर चंद्रशेखर ने महाराजपुरा थाने में दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि वीआईपी मूवमेंट के कारण उन्हें प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए समय नहीं मिल पाया। यह सही है कि 15 से 17 सितंबर तक ग्वालियर चंबल अंचल में वीवीआईपी मूवमेंट रहा, ना अफसरों को और ना ही मुख्यमंत्री और मंत्रियों को फुर्सत मिली। भरोसेमंद सूत्रों की माने तो सत्ता प्रतिष्ठान से हरी झंडी मिलने के बाद विक्कू राजावत के खिलाफ लूट, डकैती और सरकारी कामकाज में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है। आरोपी विक्कू राजावत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक है और हरी झंडी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली है। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि इससे ग्वालियर चंबल अंचल की सियासत भी गरमाएगी।

महाराजपुरा थाना पुलिस ने धारा 353, 186, 393, 11 और 13 के तहत विक्कू राजावत के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। यह घटना उस वक्त हुई थी जब ग्वालियर में नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में मौजूद थे।

Related posts

मध्यप्रदेश में अध्यक्ष बदलने पर भाजपा में चल रहा मंथन

desrag

पुलिस की ‘गिरफ्त’ में बजरंगबली, हनुमान जी को छुड़ाने थाने के चक्कर लगा रहा पुजारी

desrag

कारम डैम की तबाही का जिम्मेदार ठेकेदार करा रहा है दंदरौआ धाम में धार्मिक आयोजन

desrag

Leave a Comment