19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

फिर भर्ती घोटाले के आसार, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़: माकपा

भोपाल(देसराग)। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा के संदेह के दायरे में आते ही एक बार फिर साबित हो गया है कि भाजपा सरकार में युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है। व्यापमं से शुरू हुआ घोटाला कृषि विस्तार अधिकारी, शिक्षक भर्ती, पुलिस की भर्ती से होता हुआ आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर तक आ पहुंचा है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी कर कहा है कि आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के 692 पदों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा में कई प्रश्न पत्र बुकलेट पर व्हाइटनर लगा मिला, जिससे न केवल प्रश्न पत्र के लीक होने का संदेह पुख्ता हुआ है, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि यह निशानदेही किसी खास मकसद के लिए और अपने चहेतों को पास करवाने के मकसद से की गई है।
जसविंदर सिंह ने कहा है कि घोटाले का एक और सबूत परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के बन्द होना और खास परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर जाकर उसे हल कर पुनःपरीक्षा केंद्र जाकर उसे जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराना है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि पेपर लीक होने और प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश उच्च स्तरीय और राजनीतिक सरंक्षण में हुई है। माकपा ने परीक्षा रद्द करने और निष्पक्ष वातावरण में पुनः परीक्षा करवाने के साथ ही हाल में पेपर लीक की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

Related posts

महापौर पद के प्रत्याशियों पर कांग्रेस अगले हफ्ते लगाएगी मुहर!

desrag

ग्वालियर निगमायुक्त की गिरफ्तारी का वारंट जारी

desrag

दिग्विजय ने क्यों बनाई ग्वालियर-चंबल से दूरी ?

desrag

Leave a Comment