ग्वालियर(देसराग)। चार राजनीतिक दलों की एक बैठक माकपा कार्यालय पर संपन्न हुई, बैठक में चक रायपुर गांव के घटनाक्रम पर नाराजगी व्यक्त की गई। इन दलों ने कहा कि प्रशासन द्वारा संविधान सम्मत कार्यवाही के विपरीत सत्ताधारी दल के इशारे पर एक जाति विशेष के लोगों के मकानों पर पर बुलडोजर चलाया है। बैठक में बुलडोजर नीति के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया।
बैठक के बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, औऱ भाकपा माले के नेताओं संयुक्त रूप से एक ज्ञापन संभागीय आयुक्त एवम कलेक्टर को दिया।
ज्ञापन में मांग की गई कि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है, फिर भी चकरायपुर में दहशत फैलाने की कार्यवाही चल रही है, न्यायालय की अनदेखी करते हुए मकान भी तोड़ दिया गए हैं।
सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर से कहा कि पहले स्पष्ट हो जाये कि आखिर ये गाय का मांस है या नहीं उसके बाद कार्यवाही की जाए, उससे पहले ऐसी कार्यवाहियों पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालो में माकपा के जसविंदर सिंह, रामविलास गोस्वामी, सपा के रणवीर सिंह यादव, नरेंद्र सिंह गुर्जर, भाकपा के कौशल शर्मा, तथा भाकपा माले के मयंक रावत आदि शामिल थे