2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

बाबा पीले वस्त्र उतारें या हिमालय पर जाएंः डॉ. गोविंद सिंह

ग्वालियर(देसराग)। कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित रहे मध्य प्रदेश के मिर्ची बाबा की कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ.गोविंद सिंह को पोल-पट्टी खोलने की चुनौती पर दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। डॉ.सिंह ने बाबा को कहा है कि अगर वे राजनीतिक मंच पर आना चाहते हैं तो संत का पीला वस्त्र उतार दें, अन्यथा हिमालय पर्वत पर जाकर ज्ञानार्जन करें और समाज के कल्याण के काम में जुट जाएं।
मिर्ची बाबा और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ.गोविंद सिंह के बीच दूरियां दो दिन पहले भिंड के कांग्रेस के कार्यक्रम में मंच पर स्थान को लेकर बनी। उस नाराजगी के बाद बाबा ने भोपाल में डॉ.गोविंद सिंह के खिलाफ बयान दिया था कि वे उनकी पोल-पट्टी खोल देंगे। अब डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि उनके इस बयान पर मीडिया के सामने उनके जीवन में पोल पट्टी खोलने के लिए कुछ भी नहीं है। उनका राजनीतिक जीवन साफ है।
मिर्ची बाबा हिमालय पर जाएं
कांग्रेस विधायक डॉ.सिंह ने कहा है कि मिर्ची बाबा को समाज के कल्याण का काम करना चाहिए। उन्हें हिमालय पर्वत पर जाकर ज्ञानार्जन करना चाहिए। सिंह ने कहा कि उन्होंने बाबा का अपमान नहीं किया और न ही वे करेंगे। उन्हें अगर राजनीति करना है तो पीले वस्त्र उतार दें। इसके बाद राजनीतिक मंच पर आएं।
पिछले दिनों यह हुआ घटनाक्रम
मिर्ची बाबा, कथित रूप से हमला होने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित मिर्ची बाबा हमले के बाद कांग्रेस विधायक डॉ.गोविंद सिंह से भिंड में कांग्रेस की सभा के मंच पर स्थान नहीं मिलने को लेकर खफा हो गए और अगले दिन फिर शिवराज सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात कर डॉ.गोविंद सिंह के खिलाफ बयान दे दिया।

Related posts

विकास कार्यों का प्रचार हमें 230 विधानसभाओं में जीत दिलाएगा

desrag

छत्तीसगढ़ के नाम पर पेंशनर्स के साथ खिलवाड़ कर रही नौकरशाही

desrag

कांग्रेस का बड़ा फैसला: अब वार्ड का मतदाता ही बनेगा प्रत्याशी!

desrag

Leave a Comment