नर्मदापुरम(देसराग)। जिला कांग्रेस में इन दिनों अंतरकलह चरम पर है। बीते दिनों युवा पदाधिकारियों के जिला अध्यक्ष से विवाद के बाद अब नर्मदापुरम कांग्रेस जिलाध्यक्ष का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें वो पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी को गालियां दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो पर जिलाध्यक्ष ने सफाई दी है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए अपनी छवि धूमिल करने की कोशिश की बात कही।
‘मुझे बदनाम करने की है साजिश’
वायरल ऑडियो में पूर्व केंद्रीय मंत्री को गालियां देने के सवाल पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी आवाज को मैनूपोलेट कर के इसे बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर बात ही नहीं करना चाहता। सीनियर लीडर्स तो छोड़ दीजिए, मैं तो अपने कार्यकर्ताओं तक से अभद्रता नहीं की। जिलाध्यक्ष ने ऑडियो वायरल करने को लेकर शो-कॉज नोटिस देने की बात कही और उचित कार्रवाई की भी बात दोहराई।
‘कांग्रेसियों का संस्कार से वास्ता नहीं’
पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाये हैं। केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने अपने ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस नेताओं का संस्कार और मर्यादा जैसे शब्दों से दूर दर तक वास्ता नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और ब्राह्मण समाज के सम्मानित व्यक्ति के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष जिस प्रकार की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। वही इस मुद्दे को भाजपा पदाधिकारी कांग्रेस के अंतरकलह बताते हुए इसे ही कांग्रेस का संस्कार बता रहे हैं।