ग्वालियर(देसराग)। 22 अक्टूबर से मलेशिया में होने वाले सुल्तान जोहोर कप प्रतियोगिता के लिए ग्वालियर के अंकित पाल का चयन जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम में किया गया है। गौरतलब है कि अंकित पाल ने हॉकी का प्रारंभिक प्रशिक्षण अविनाश भटनागर से प्राप्त किया है।
next post