शहडोल(देसराग)। शिवराज सरकार ने शुक्रवार को रोजगार दिवस मनाते हुए 5 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को इसका लाभ दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मुद्रा स्वनिधि योजना सहित आठ स्वरोजगार योजनाओं के तहत युवाओं को रोजगार प्रदान किए गए। शहडोल में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का फार्मूला बताया। वहीं आवास योजना को लेकर कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जताई।
आवास योजना को लेकर भड़की भीड़
शहडोल में रोजगार दिवस कार्यक्रम के दौरान लोगों की नाराजगी देखने को मिली। दरअसल सीएम मंच से आवास योजना को लेकर सरकार के काम की तारीफ कर रहे थे, तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने आवास ना मिलने की बात कही। फिर कुछ लोग अपनी परेशानी बताने लग गए। भीड़ ने नारेबाजी भी की, जिसे देखते हुए संबोधन के बीच में ही सीएम को यह कहना पड़ा कि वह लोगों की समस्या सुनने के लिए वहां आएंगे। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को मंच से ही कहा-अगर कहीं भी गड़बड़ी हुई हो, तो जांच करा लो। नहीं तो प्रशासन को मैं नहीं छोडूंगा, लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
29 मार्च को फिर रोजगार दिवस मनाएगी सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार का नया फॉर्मूला बताया है कि कैसे अब सरकार हर महीने प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन पर हमने रोजगार दिवस मनाया और करीब 5 लाख 26 हज़ार लोगों को अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से रोजगार दिया। आज (25 फरवरी) फिर से रोजगार दिवस मनाया और 5 लाख 6 हज़ार लोगों को रोजगार दिया। 29 मार्च को फिर रोजगार दिवस मनाकर लाखों लोगों को काम दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री का ‘रोजगार फॉर्मूला’
सीएम ने कहा कि हमने लक्ष्य तय किया कि कम से कम 2 लाख लोगों को हर महीने रोजगार देना सुनिश्चित करेंगे। अभी तो 2 महीने ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने में सफल रहे, आगे भी प्रयास जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार और विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण दिला कर लोगों को इससे जुड़ेंगे। साथ ही इसी महीने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना शुरू करने की बात कही। इसमें अलग-अलग कामों के लिए नौजवानों को लोन मिलेगा जिसकी गारंटी सरकार लेगी। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा सरकारी नौकरी भी निकाले जाने की बात सीएम ने की।