ग्वालियर(देसराग)। प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का आयोजन आज प्रत्येक जिले में किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले में आयोजित समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के तहत 5 लाख 2 हजार 685 हितग्राहियों के खाते में 27 करोड़ 76 लाख 36 हजार रूपए से अधिक की राशि उनके खाते में स्थानांतरित की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के हितग्राहियों को संबोधित भी किया। इसके साथ ही चयनित हितग्राहियों से चर्चा भी की।
ग्वालियर जिले में जिला स्तरीय समारोह बाल भवन में आयोजित हुआ। रोजगार दिवस के जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर थे। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र राजेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राही शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक नारायण शेजवलकर ने हितग्राहियों से कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार हेतु ऋण मुहैया कराया जा रहा है। युवा इस ऋण के माध्यम से अपना स्वरोजगार स्थापित करें और अपने जीवन स्तर को और बेहतर बनाएं। उन्होंने युवाओं से कहा कि हमें काम मांगने की आवश्यकता नहीं है। सरकार आपको पूँजी उपलब्ध करा रही है, आप अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करें। अपने रोजगार के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार देने का सामर्थ्य अपने आप में पैदा करें। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से ग्वालियर जिले में 932 हितग्राहियों को 6 करोड़ 40 लाख 62 हजार रूपए का ऋण वितरित किया गया है।
previous post