3.9 C
New York
Wednesday, Dec 6, 2023
DesRag
राज्य

घर-घर दस्तक देगी आम आदमी पार्टी

ग्वालियर(देसराग)। आम आदमी पार्टी अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए पार्टी ने घर-घर दस्तक देने का अभियान चलाने का फैसला लिया है। इसे लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी की दक्षिण विधानसभा की बैठक हुई।

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी हर घर तक पहुंचना चाहती है ताकि हर घर में वह दिल्ली और पंजाब के मॉडल को लोगों के सामने रख सके। दिल्ली और पंजाब में सत्ता में आने के बाद पार्टी की बढ़ती ताकत भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। इस बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता मनोज सिंह ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और वह कांग्रेस और भाजपा सरकारों को देख चुकी है। अब हमें दिल्ली और पंजाब में आप सरकारों द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी नीतियों को मध्यप्रदेश में भी लाना होगा।

इस बैठक में रोहित गुप्ता, जावेद अली, फहीम, हिमांशु चौहान, सुरेंद्र जायसवाल, आरके जैन तरुण राठौर, आयुष कुशवाह, हमीद खान, युसूफ अली, नरेंद्र नरेल और ललित कुशवाह उपस्थित रहे।

Related posts

राज्य का एक भी महाविद्यालय भवनहीन नहीं रहेगा: शिक्षा मंत्री

desrag

कांग्रेस को जमींदोज करने वाले अब जमीन पर उतरेंगे!

desrag

भाजपा को झटका देने की कवायद में जुटे लहार, भिण्ड और मेहगांव के क्षत्रप?

desrag

Leave a Comment