नई दिल्ली(देसराग)। भारत निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर 12:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, माना जा रहा है कि आयोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। आयोग ने पिछले महीने ही हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।
गुजरात में पिछले 25 सालों से भाजपा सत्ता में है। इस बार भाजपा को कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही है। गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 92 सीटों की जरूरत होगी। पिछले चुनाव में भाजपा ने 99 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस की झोली में 77 सीटें आई और 6 सीटें अन्य के खाते में आई थीं। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है।