19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
आयोजन

हजीरा से किलागेट तक जगमगाए दीपक

ग्वालियर(देसराग)। देव दीपावली के उपलक्ष्य में ग्वालियर में पहली बार उपनगर ग्वालियर के हजीरा स्थित रामजानकी मंदिर से दीपयात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु महिलाएं कलश और दीपक लेकर शामिल हुईं। कतारबद्ध महिलाएं एवं जगमगाती दीपमाला ने समूचे वातावरण को उल्लाासित कर दिया। जहां से भी यह अनूठी यात्रा गुजरी, लोगों ने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया।

शाम होते ही महिला पुरूष इस अनूठे आयोजन में सम्मलित होने के लिए जुटना शुरू हो गए। खासतौर पर महिलाओं में इस आयोजन को लकेर भारी उत्साह था। इससे पहले वो श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा में तो शामिल हुई थीं, लेकिन दीपयात्रा में शामिल होने का पहला अनुभव था। शाम ढलतेे ही रामजानकी मंदिर दीपमालिका से जगमगाने लगा और फिर कतारबद्ध होकर दीपयात्रा निकाली गई। जहां से भी जगमगाती हुई यह यात्रा गुजरी श्रद्धआलुओं ने आतिशबाजी कर और फूल बरसाकर उसका स्वागत किया।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि धार्मिक नगरियों में इस तरह की यात्रा निकाली जाती हैं, लेकिन ग्वालियर में पहली बार देव दीपावली पर दीपयात्रा का संयोजन करने के लिए राजेश सोलंकी साधुवाद के पात्र हैं। ऐसी धार्मिक यात्राएं हमें हमारी संस्कृति ओर परंपराओं से जोड़ती हैं। मेरी शुभकामना है कि वे हर वर्ष ऐसी यात्रा निकाले। संयोजक राजेश सोलंकी ने कहा कि काशी और मालवा में देव दीपावली पर ऐसी यात्राएं निकलती हैं, तो मेरे मन में विचार आया कि अपने शहर में भी ऐसी यात्रा निकाली जाए। मुझे खुशी है कि मैं अपने इस विचार को शहर की धर्मप्रेमी जनता के सहयोग से साकार कर पाया।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री केशव सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, मीना सचान, रेखा धोलाखंडी, मुरारी मित्तल, प्रयाग तोमर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष के आवास पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करेंगे ध्वजारोहण

desrag

सांसद शेजवलकर ने दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किये

desrag

डॉ. अमिताभ मित्रा को जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान

desrag

Leave a Comment