17.5 C
New York
Sunday, Sep 24, 2023
DesRag
राज्य

सोमवार से फिर बदलेगा का मौसम, बूंदाबांदी के आसार

भोपाल(देसराग)। उत्तर भारत में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है और मध्य प्रदेश के मौसम के मिजाज भी बदल रहे है। कभी तापमान में उतार-चढ़ाव तो कभी बौछार देखने को मिल रही है। मप्र मौसम विभाग ने शनिवार को सभी जिलों के शुष्क रहने की संभावना जताई है और 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में 2 सिस्टम एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है, जिसके असर से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है और हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है, जिसके चलते तापमान में बदलाव होने लगा है। दो दिन बाद 28 फरवरी को फिर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से आगामी दिनों में जबलपुर सहित पूर्वी मध्यप्रदेश में बादल छाने कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बारिश हो सकती है और ग्वालियर-चंबल में भी बादल छाने के आसार है। मार्च के पहले हफ्ते में भी नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे ग्वालियर समेत प्रदेश का मौसम प्रभावित रहेगा। इंदौर पर विशेष प्रभाव नहीं, हल्के बादल छा सकते है, लेकिन मार्च के दूसरे हफ्ते से तेज गर्मी का अहसास होने लगेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है। आज दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तरी, पंजाब,दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में हल्‍की बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से उत्‍तर-पश्चिम भारत, पूर्वी और पूर्वोत्‍तर भारत में बारिश होने के आसार हैं।दरभंगा, समस्तीपुर, मुज़फ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, किशनगंज, पटना, वैशाली समेत दक्षिण पूर्व, दक्षिण मध्य, उत्तर पूर्व, उत्तर मध्य के लगभग 15 जिलों में भी बारिश के आसार है।

Related posts

पुलिस की ‘गिरफ्त’ में बजरंगबली, हनुमान जी को छुड़ाने थाने के चक्कर लगा रहा पुजारी

desrag

अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष पर दबाव, वह योगेंद्र तोमर को माफी दे दें

desrag

रेल ट्रैक बिछाने से दस हजार आबादी की आवाजाही थमी

desrag

Leave a Comment