शिवपुरी(देसराग)। मध्य प्रदेश के शिवपुरी के छोटे गांव मझेरा की बेटी मुस्कान खान ने न्यूजीलैंड में चल रही अंतर्राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में अपने सभी इवेंट में गोल्ड मैडल जीतते हुए ओवर आल चार गोल्ड मैडल जीतकर न सिर्फ भारत बल्कि शिवपुरी का नाम भी रोशन किया है।
मुस्कान ने 63 किग्रा सब जूनियर ग्रुप में खेलते हुए वेट लिफ्टिंग की। इसी क्रम में उसने स्काट में 105 किग्रा वजन उठाया तो बेंच प्रेस में 57.5 किलो वजन उठाया। इसके बाद मुस्कान की डेड लिफ्ट 120 किलो की रही। मुस्कान ने अपने वर्ग में तीनों इवेंट में सर्वाधिक वजन उठा कर तीनों इवेंट में गोल्ड जीते। इसके अलावा उसे टोटल इवेंट में भी गोल्ड मिला। 63 किलोग्राम वर्ग में किसी भी इवेंट में कोई उससे अधिक वजन नहीं उठा पाया। मुस्कान के इस कारनामे ने विदेशी धरती पर भारत सहित मध्यप्रदेश व शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया है।