ग्वालियर(देसराग)। मध्य प्रदेश की टोल टैक्स नीति में बदलाव किया गया है। इसके तहत ग्वालियर के तीन मार्गों पर व्यावसायिक वाहनों से लगभग 16 करोड़ रुपये सालाना वसूलने की तैयारी की गई है। इन सड़क मार्गों के निर्माण पर खर्च हुई राशि टोल टैक्स के जरिए वसूल की जाएगी।
ग्वालियर के यह तीन सड़क मार्ग मुरार-चितौरा, मोहानपुर-मौ और डबरा-हरसी रोड हैं। अभी तक यही तीन मार्ग जो शहर से जुड़े हुए हैं और जिन पर अब तक टोल टैक्स नहीं वसूला जाता है, जबकि शेष सभी मार्गों पर टोल टैक्स पूर्व से ही वसूला जा रहा है। मोहनपुर से बेहट और मौ तक की 51.57 किलोमीटर लम्बी सड़क 96 करोड़ 33 लाख की लागत से बनी है। मुरार-चितौरा मार्ग की 29.40 किलोमीटर लम्बी सड़क 54 करोड़ 02 लाख की लागत से और डबरा से भितरवार होते हुए हरसी तक की 63.90 किलोमीटर लम्बा सड़क मार्ग 144 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित हुआ है।
इन तीनों सड़क मार्गों पर अभी टोल टैक्स नही लगता है। खास बात यह है कि इन सड़क मार्गो। पर निजी वाहनों का आवागमन बहत कम है। व्यावसायिक खत्रा वाहन और माल ढोने वाले वाहनों की संख्या बहुत अधिक है।
previous post