2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
देश

अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले पुरानी पेंशन का लाभ

ग्वालियर(देसराग)। कॉनफैडरेशन आफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्स मार्टियरस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुरानी पेंशन बहाली के ऐतिहासिक निर्णय के लिए पैरामिलिट्री परिवारों की ओर से बधाई दी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों व केंद्र सरकार से कहा है कि राज्यों एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों व खास कर अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए पुरानी पेंशन बहाली की अतिशीघ्र घोषणा की जाए। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स की विधवाओं विरांगनाओं एवं जवानों के पेंशन, पुनर्वास एवं कल्याण हेतु अर्ध सेना झण्डा दिवस कोष व अर्ध सैनिक कल्याण बोर्ड का गठन करें व एक्स मैन व शहीद का दर्जा दिया जाए।
एसोसिएशन ने बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए राज्य की राजधानियों में अर्धसैनिक स्कूल व जिला स्तर पर सीजीएचएस डिस्पेंसरियों के विस्तार की आवश्यकता की बात भी कही।

उधर पूर्व आईजी और एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर सुरेश कुमार के अनुसार अर्द्धसैनिकों का भविष्य बिना पेंशन अंधकारमय हो गया है। सुविधाओं की कमी को लेकर फोर्सेस में भारी बैचेनी देखने को मिल रही है जिसके चलते अक्सर जवान आत्महत्याएं कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में आपसी शूटआउट के मामलों में वृद्धि हुई है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को देखते जवानों की 3 महीनों से छुट्टियां बंद पड़ी है।

Related posts

क्या भारत में सुरक्षित रह पाएंगे अफ्रीकी चीते?

desrag

अब एंकर निधि राजदान ने छोड़ा एनडीटीवी

desrag

जांच एजेंसियों ने कराया विपक्ष का एका

desrag

Leave a Comment