7.7 C
New York
Thursday, Mar 30, 2023
DesRag
राज्य

चेम्बर की अगुवाई में लामबंद हुए व्यापारी, 11 मार्च को रखेंगे कारोबार बंद

ग्वालियर(देसराग)। ग्वालियर में हुण्डी कारोबारी आशु गुप्ता के परिजन और उसके संरक्षण दाताओं की गिरफ्तारी को लेकर कारोबारी लामबंद होते जा रहे हैं। इस बीच हुण्डी कारोबारी आशु गुप्ता की ठगी का शिकार हुए युवा कारोबारी हर्षिल साहनी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद शहर के व्यापारियों ने निर्णायक आंदोलन की रणनीति तय की है। इसी सिलसिले में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में हुई व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में आंदोलन के लिए एक संघर्ष समिति का गठन किया गया। संघर्ष समिति ने इस मुद्दे पर 11 मार्च को कारोबार बंद करने का फैसला लिया है। डॉ प्रवीण अग्रवाल को संघर्ष समिति का संयोजक और बसंत अग्रवाल को सह संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि इस समिति में सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे।
बैठक में तय किया गया कि 11 मार्च को कारोबार बंद रखने के निर्णय के समर्थन में व्यापारी सभी प्रमुख बाजारों में धरना और प्रदर्शन करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा कारोबारियों को इस आंदोलन में भागीदार बनाया जा सके। संघर्ष समिति ने युवा कारोबारी हर्षिल साहनी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की भी मांग की है।

Related posts

माहेश्वरी हो सकते हैं नए डीजी लोकायुक्त!

desrag

तीन अफ्रीकी चीतों को जंगल में छोड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी

desrag

सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार का काम आसान, कोई कर रहा वादे; कोई गिना रहा कमियां

desrag

Leave a Comment