ग्वालियर (देसराग)। ग्वालियर में पारस विहार निवासी कैलाश गौड़ की सड़क हादसे में हुई मौत पर मप्र बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने संवेदना व्यक्त की है। गौड़ का एक एंबुलेंस हादसे में शनिवार को निधन हो गया था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मप्र बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल मर्चुरी पहुंचे, जहां मृतक के परिजनों से मुलाकात कर गोयल ने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा की और तात्कालिक सहायता के रूप में रेडक्रॉस से 10 हजार की मदद पीड़ित परिजनों को प्रदान कराई। साथ ही शासन से पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद का प्रस्ताव भी भेजने के निर्देश दिए।
previous post