7.5 C
New York
Monday, Mar 27, 2023
DesRag
राज्य

भिंड में शिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात

भिंड (देसराग)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 1 मार्च को पड़ रही महाशिवरात्रि के अवसर पर भिंड नगर में शिव बारात का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह शिव बारात गौरी सरोवर के तट पर स्थित श्री कालेश्वर मंदिर से 1 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगी।
भगवान भोलेनाथ एक भव्य दिव्य पालकी में सवार होंगे जिसे श्री गिरधारी मठ आश्रम चिलोंगाधाम के महंत अवधूत हरीनिवास महाराज रवाना करेंगे। यह जानकारी शिव बारात आयोजन समिति की ओर से समाजसेवी श्याम नारायण बाजपेई और डॉ.रमेश दुबे ने संयुक्त रूप से दी।
शिव बारात के आयोजन के संबंध में शनिवार को गौरी सरोवर तट पर स्थित श्री काली माता मंदिर पर आयोजन समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री गिरधारी मठ आश्रम चिलोंगाधाम के महंत अवधूत हरी निवास महाराज, श्री भिंडी ऋषि मंदिर के महंत महाराज, श्री काली माता मंदिर के महंत महाराज, समाजसेवी राजनेता डॉ.रमेश दुबे, श्याम नारायण बाजपेई शहीद नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में बारात के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने पर विचार विमर्श किया गया। इस बार बारात में लगभग एक दर्जन रथ बग्घियों पर विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन होगा । बारात के साथ नौ बैंड भी चलेंगे। इस समारोह में भगवान परशुराम जी की सजीव झांकी भी शामिल की जाएगी। बारात गौरी सरोवर के किनारे से शुरू होकर चंदू की तिवरिया नई आबादी होते हुए शास्त्री चौराहा से परेड चौराहा तरफ रवाना होगी। परेड चौराहा से सदर बाजार गोल मार्केट होते हुए किला रोड से वनखंडेश्वर मंदिर तक पहुंचेगी जहां देर रात को भगवान शिव और पार्वती जी का विवाह संपन्न होगा। शिव बारात का शहर में जगह-जगह नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा।
यहां बता दें कि इस शिव बारात को देखने के लिए महाशिवरात्रि के दिन हजारों लाखों की संख्या में नगर वासी सड़कों पर जमा होते हैं तथा बारात के समापन तक बारात के साथ चलते हैं । इस दौरान नगर में चहल पहल और रौनक देखते ही बनती है । इस बारात को देखने के लिए भिंड जिले ही नहीं आसपास के अन्य नगरों से भी श्रद्धालु भिंड पहुंचते हैं। बारात के आयोजन से पूर्व जिला प्रशासन भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आवश्यक इंतजामात करता है।

Related posts

नरोत्तम को बार-बार अपमानित करने के पीछे साजिश या इत्तेफाक?

desrag

नगरीय निकायों में मुखिया के निर्वाचन पर उलझन बरकरार

desrag

अफसरों ने भेजी ही नहीं रिक्त पदों की जानकारी, कैसे होंगी भर्तियां

desrag

Leave a Comment