ग्वालियर (देसराग)। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में 27 व 28 फरवरी और 2 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाकर शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। अभियान का ग्वालियर के सिविल अस्पताल में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बच्चों को “दो बूँद जिंदगी की” पोलियो दवा पिलाकर शुभारंभ किया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि इस राष्ट्रीय अभियान के तहत शून्य से पाँच वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की पुख्ता व्यवस्था की जाए। हर केन्द्र पर अभिभावक अपने बच्चों को लाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएँ।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने यह भी कहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला स्थलों पर ट्रांजिट बूथ बनाकर बच्चों को दवा पिलाने की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही ईंट भट्टों, क्रेशर स्थल पर भी चलित बूथ के माध्यम से बच्चों को दवा पिलाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि पल्स पोलियो के इस राष्ट्रीय अभियान में सभी भागीदार बनें और शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने के लिये लोगों को प्रेरित भी करें। पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ अवसर पर सिविल हस्पताल हजीरा के चिकित्सकगण, मेडीकल स्टाफ, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे।
previous post
next post