6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

तो नगर निगम आयुक्त को गुस्सा क्यों आया?

ग्वालियर (देसराग)। शांत और सरल स्वभाव की छवि रखने वाले ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल का आज अलग ही रूप देखने को मिला। उन्होंने सफाईकर्मियों की तरफदारी करने वाले नेताओं को ना सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि दो टूक शब्दों में कह दिया, मुझे ग्वलियर में सफाई चाहिए, नेतागिरी नहीं। जिसे नेतागिरी करनी हैं घर बैठे, जो काम करेगा वही रहेगा और उसे ही वेतन मिलेगा। आयुक्त ने सफाई में लापरवाही बरतने वाले एक वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी को निलंबित कर दिया।
ग्वालियर नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर बहुत संजीदा हैं, उनपर ग्वालियर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अच्छी रैंकिंग भी दिलवाने के प्रेशर है। निगम आयुक्त अपने अधिकारियों के साथ लगातार सफाई व्यवस्था की खुद निगरानी भी कर रहे हैं और जो सफाईकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिलते हैं ये सफाई को लेकर लापरवाही करते है उनके खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई भी की जा रही है।
नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर शहर की साफ सफाई व्यवस्था को देखा। उन्हें क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में लापरवाही दिखाई दी तो उन्होंने क्षेत्र के वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी श्री जर्मन को निलंबित कर दिया। सफाईकर्मियों पर लगातार हो रही कड़ी कार्रवाई को देखते हुए कुछ कर्मचारी नेता आयुक्त ने उन्हें वापस रखने की मांग करने लगे। सफाईकर्मियोंके नेता श्री चौहान ने सफाईकर्मियों की तरफदारी शुरू की तो आयुक्त श्री कन्याल ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप शहर की सफाई की जिम्मेदारी ले रहे हैं क्या चौहान साहब, कर्मचारी नेता कुछ पाते उससे पहले ही आयुक्त किशोर कन्याल का पारा आसमान पर चढ़ गया।
उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि मुझे सफाई चाहिए, नेतागिरी नहीं, जिसे नेतागिरी करनी हैं घर बैठे। जो काम करेगा वही नगर निगम में रहेगा और उसे ही वेतन मिलेगा। शांत छवि वाले अधिकारी का एंग्री ऑफिसर वाला नया अंदाज दिखाई देने के बाद सफाईकर्मियों में सन्नाटा खिंच गया। आयुक्त के गुस्से वाला ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related posts

अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रह रही छात्राएं अब कहां जाएं?

desrag

सिंधिया ने क्यों किया दीक्षांत समारोह का बहिष्कार?

desrag

अब पांच वर्षों के लिए दिए जाएंगे रेत खदानों के ठेके

desrag

Leave a Comment