6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

शिव बारात में शामिल होने बांटे पीले चावल

भिण्ड (देसराग)। भिण्ड शहर में हर वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, आयोजन समिति ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इसी तारतम्य में भिण्ड शहर में भव्य बारात में शामिल होने के लिए शिवबारात आयोजन समिति ने शहरवासियों को उनके द्वार द्वार जाकर पीले चावल भेंट कर उन्हें शिव बारात में शामिल होकर पुण्यलाभ लेने हेतु आमंत्रित किया।
आयोजन समिति ने बताया कि शिवबारात की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, प्रशासन ने अल्प समय मे काफी तैयारियां की व शिवबारात में कोई व्यवधान न आये इसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने बहुत अच्छा कार्य किया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
आयोजन समिति ने बताया कि आज समिति के द्वारा पीले चावल बांटकर सभी शहरवासियों को आमंत्रित किया है, सोमवार को काली माता मंदिर पर दोपहर 2 बजे हल्दी मंडप की रस्म निभाई जाएगी एवं महिला संगीत का आयोजन कर कढ़ी-भात का प्रसाद वितरित किया जाएगा तत्पश्चात दिन मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन गौरी किनारे स्थित कालेश्वर घाट से भव्य शिवबारात का आगाज़ होगा।
शहरवासियों को आमंत्रित करने के अवसर आयोजन समिति से श्यामनारायण वाजपेयी, छुटन्नू दीक्षित, डॉ.रमेश दुबे, रामदास सोनी, राधामोहन चौबे, राहुल भारद्वाज, संतोष लहारिया, चेतन दुबे, नितिन दीक्षित,राजू खलीफा, लटूरी पण्डित,अन्नू दुबे, अरविंद पावक, हर्ष चौधरी, गोपाल भारद्वाज, आनंद यादव आदि सहित कई श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Related posts

जमानतदार नहीं मिलने से 26 साल से कैद में हैं बजरंगबली, 42 लाख देकर ही छूटेगी मूर्ति

desrag

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चीन से नजदीकियों पर उठाए सवाल

desrag

क्या फिर सत्ता पलट की वजह बनेंगे अतिथि विद्वान

desrag

Leave a Comment