18.5 C
New York
Wednesday, Sep 27, 2023
DesRag
राज्य

पावन ध्येय के लिए धन भी पवित्र होना चाहिएः पवैया

ग्वालियर (देसराग)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया ने ठाकरे जन्म शताब्दी के तहत स्वयं तीन मंडलों का भ्रमण कर समर्पण निधि का संग्रह किया व सहयोग़ करने का आव्हान किया।
पवैया ने कहा की स्व.कुशाभाऊ ठाकरे कहते थे कि राष्ट्र निर्माण के पावन ध्येय के लिए काम करने वाले संगठन का संचालन भी पवित्र धन से होना चाहिए और यह आर्थिक समर्पण ही कार्यकर्ताओं से करने की हमारी परम्परा है। उन्होंने दुर्गादास मंडल, लक्ष्मीबाई मंडल व कोटेश्वर मंडल में उपस्थित कार्यकर्ताओं को पावती प्रदान की व अपने समक्ष ही समर्पण राशि भी भेंट करवाई।
उन्होंने दुर्गादास मंडल के अध्यक्ष ब्रजमोहन शर्मा के आवास पर युवा नेता रामू जादोन, मनोज राजपूत, रूपेन्द्र चौहान, राहुल भदौरिया व दारासिंह सेंगर को लक्ष्मीबाई मंडल में भाजपा नेता महेश भदौरिया के निवास पर ज़िला मंत्री गजेंद्र रठोर, विकास गिरी, छोटे सिंह तोमर व संतोष शर्मा को पावती प्रदान की वहीं कोटेश्वर मंडल में अध्यक्ष प्रयाग तोमर के निवास पर समर्पण निधि संग्रहित की। उनके साथ भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम प्रकाश शेखावत, कँवर मंगलानी, राकेश ख़ुराशिया, गजेंद्र राठोर, विपुल गुप्ता, विकास गिरी, ब्रजमोहन शर्मा, प्रयाग तोमर, दारा सिंह सेंगर आदि उपस्थित थे।

Related posts

भिंड से तबादला होते ही गायब हो जाते हैं आईएफएस होतगी

desrag

शासन की सुविधाओं से वंचित हो रहे मरीज

desrag

बजट कैसे ठिकाने लगेगा, हुक्मरानों को मिल गया मौका!

desrag

Leave a Comment