ग्वालियर(देसराग)।आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की अमृत बेला के उपलक्ष में सामाजिक संस्था ग्वालियर की तरुणाई 25 जनवरी को ग्वालियर गौरव तिरंगा यात्रा निकालेगी।
संस्था के संरक्षक राजेश सोलंकी ने बताया कि तिरंगा यात्रा बुधवार दोपहर 1:00 बजे सरस्वती शिशु मंदिर गोरखी से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, दौलतगंज होते हुए वापस गोरखी पहुंचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा। सोलंकी ने कहा कि यह आजादी हमें बलिदानों से मिली है इसे सहेजकर रखना होगा और इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं में,आमजन मे राष्ट्रभक्ति की भावना का निरंतर संचार होगा। संस्था के संरक्षक राजेश सोलंकी ने बताया कि ग्वालियर गौरव तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं अपने हाथों में तिरंगा लेकर सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर 75 विभूतियों को भी सम्मानित किया जाएगा।