17.3 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

कोर्ट मुहर्रिर पुलिस और अदालत की बीच की अहमः सांघी

ग्वालियर (देसराग)। कोर्ट मुहर्रिर के कार्य की नियमित समीक्षा होनी चाहिए, जिससे कोर्ट मुहर्रिर की कार्यप्रणाली में सुधार आएगा। और जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त होंगे, क्योंकि कोर्ट मुहर्रिर–पुलिस व न्यायालय के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है।
यह बात रविवार को पुलिस नियंत्रण सभागार में कोर्ट मुहर्रिरों की बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कही। इस अवसर पर बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा कोर्ट मुहर्रिर के कार्यों की समीक्षा सहित कार्य में गतिशीलता लाने के उपाय और समस्याओं पर चर्चा की गई।
बैठक में न्यायालय से जारी होने वाले समंस–वारंट केबिन में से थाने पहुंचने की बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के संज्ञान में आने पर उन्होंने जिला अभियोजन कार्यालय में एकल खिड़की स्थापित करने के निर्देश दिए। स्थापित की जाने वाली एकल खिड़की पर समस्त न्यायालय से जारी होने वाले समंस वारंट एकत्रित कर उन्हें संबंधित थानों को भिजवाया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कोर्ट मुहर्रिरों को समस्त प्रपत्र व प्रारूप उपलब्ध कराने के भी निर्देश संबंधितों को दिए। कोर्ट मुहर्रिरो के अवकाश स्वीकृत संबंधी समस्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि वह अपना अवकाश आवेदन पत्र अभियोजन अधिकारी से अग्रेषित करा कर व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करें, उन्हें अनावश्यक अवकाश स्वीकृति हेतु कार्यालय में नहीं आना पड़ेगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कोर्ट मुहर्रिरों से उनके कार्य में आ रही समस्याओं को भी सुना और जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कोर्ट मुहर्रिरों को काम में गुणवत्ता एवं गतिशीलता लाने के निर्देश भी दिए। कोर्ट मुहर्रिरों से निर्णय स्लिप के संबंध में जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि कोर्ट मुहर्रिरों द्वारा निर्णय स्लिप नियमित रूप से संधारित नहीं की जा रही है, जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण में निर्णय स्लिप भरी जाना चाहिए तथा जिला अभियोजन कार्यालय में रजिस्टर संधारित किया जाकर निर्णय सिलिप की सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय व संबंधित थाने को दी जाए।
पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम)सत्येंद्र सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध ) राजेश दंडोतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जयराज कुबेर, जिला अभियोजन अधिकारी प्रवीण दीक्षित, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी अनिल मिश्रा, एसडीओपी अभिषेक मल्होत्रा, संतोष शर्मा एवं अभिषेक श्रोतिया, सीएसपी ग्वालियर नागेंद्र सिंह सिकरवार के अलावा ग्वालियर जिले के विभिन्न न्यायालय में पदस्थ 56 कोर्ट मुहर्रिर उपस्थित रहे।

Related posts

बाजरा उत्पादक किसानों को नहीं मिल रहा समर्थन मूल्य

desrag

पंचायत चुनाव से भरा बिजली कंपनियों का खजाना

desrag

पटेरिया की गिरफ्तारी निंदनीय और अनावश्यकः माकपा

desrag

Leave a Comment