भिण्ड(देसराग)। नगर परिषद द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के हित लाभ वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंगलवार के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह तथा जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजाबाबू सेंगर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठकुरी प्रसाद कुशवाहा अध्यक्ष नगर परिषद मिहोना ने की।
कार्यक्रम में शिव मोहन सिंह राजावत विधायक प्रतिनिधि, राजा बाबू सेंगर, जयेन्द्र सिंह राजावत, गोपाल सिंह राजावत पूर्व जनपद अध्यक्ष गयासी राम कुशवाह जनपद उपाध्यक्ष जनपद रौन तथा रौन नगर परिषद के उपाध्यक्ष मेवालाल बघेल एवं ओमप्रकाश पचोरी, योगेन्द्र सिंह राजावत, मिहोना ब्लाक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ कुशवाह तथा अजय चोधरी नगर परिषद उपाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह राजावत पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष, अशोक सिंह राजावत एवं प्रवल प्रताप दोहरे ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी मिहोना। मीडिया प्रभारी गोरभ झा एंव समस्त पार्षद गण व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।इस हित लाभ वितरण कार्यक्रम में लगभग सात सौ हितग्राहियों को योजनाओं के स्वीकृति पत्र डां गोविंदसिंह द्वारा प्रदान किए गए।