ग्वालियर(देसराग)। संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर देश भर में किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड करेंगे। ग्वालियर में 26 जनवरी को पुरानी छावनी से किसान परेड शुरू होकर फूलबाग चौराहे पर तक पहुंचेगी, जहां राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा जाएगा।
ज्ञापन में एमएसपी गारंटी कानून बनाने, लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्या की साजिश कर्ता टेनी मिश्रा को मंत्री पद से बर्खास्त करने, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने तथा बिजली अधिनियम कानून वापस लेने सहित किसान आंदोलन में लगे फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांगे शामिल है
ग्वालियर के किसान नेताओं ने किसानों एवं आम जनता से सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली ट्रेक्टर परेड में शामिल होने की अपील की है। फूलबाग बाग पर झंडा फहराने के लिए वरिष्ठ किसान नेता सुरेंदर सिंह को आमंत्रित किया गया है। उनके साथ जिले के अन्य किसान नेता भी शामिल रहेंगे।