भोपाल। भाजपा नेता कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशताब्दी समारोह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा से चर्चा के उपरांत कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी समारोह समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने संभाग संयोजक एवं सहसंयोजकों की घोषणा की है।
यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव हेमंत खण्डेलवाल ने बताया कि गोपीकृष्ण नेमा इंदौर संभाग के संयोजक एवं दिलीप श्राफ सहसंयोजक बनाये गये हैं। इसी प्रकार वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया उज्जैन संभाग के संयोजक एवं कैलाश चावला सहसंयोजक, सांसद विवेक शेजवलकर ग्वालियर संभाग के संयोजक एवं श्रीमती माया सिंह सहसंयोजक, मुंशीलाल खटीक चंबल संभाग संयोजक एवं रामजी खरे सहसंयोजक, कमलेश्वर सिंह रीवा संभाग के संयोजक एवं गोविंद मिश्रा सहसंयोजक, ज्ञान सिंह शहडोल संभाग के संयोजक एवं जयसिंह मरावी सहसंयोजक, उमेश शुक्ला सागर संभाग के संयोजक एवं जयप्रकाश चतुर्वेदी सहसंयोजक, उमाशंकर गुप्ता भोपाल संभाग के संयोजक एवं रघुनंदन शर्मा (राजगढ़) सहसंयोजक, मधुकर हर्णे नर्मदापुरम संभाग के संयोजक एवं सीताशरण शर्मा सहसंयोजक, रविनंदन सिंह जबलपुर संभाग के संयोजक एवं चंद्रभान सिंह सहसंयोजक घोषित किए गए हैं।
previous post