भोपाल(देसराग)। आमतौर पर गणतंत्र दिवस हो या फिर स्वतंत्रता दिवस, ध्वजारोहण करना नेता या अफसरों के हिस्से में ही आता है। भोपाल में नेता प्रतिपक्ष के शासकीय आवास पर एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने ध्वजारोहण कर यह साबित कर दिया कि राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण करने का ठेका सिर्फ मंत्री और नेताओं के पास ही नहीं है।
74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के शिवाजी नगर भोपाल स्थित शासकीय आवास पर उनके स्टाफ के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एचएल सेन ने तिरंगे के सम्मान में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष के स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे। एचएल सेन ने बताया कि वह ध्वजारोहण कर बेहद खुश हैं और उन्होंने इस मौके पर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।