6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

ईडी के नोटिस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे नेता प्रतिपक्ष

नई दिल्ली/भोपाल(देसराग)। मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह को मिले एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) के नोटिस के बाद प्रदेश का सियासी पारा फिलहाल गरम है। डॉक्टर गोविंद सिंह अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रहे हैं।

डॉ सिंह को कल 27 जनवरी को अपना जवाब देना था लेकिन उन्होंने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट से समय मांगा है ताकि वह अपना जवाब पेश करें। 24 जनवरी को भेजे इस नोटिस में इस बात का जिक्र ही नहीं है कि उन्हें नोटिस क्यों भेजा जा रहा है। किस मामले में ईडी ने उन्हें तलब किया है इस बात की कोई जानकारी नहीं है। सिर्फ इतना कहा गया कि वह एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के दफ्तर में पेश हों। इस अजीबोगरीब नोटिस पर डॉक्टर गोविंद सिंह अब सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं जहां वे इस नोटिस को चुनौती देंगे।

जाने-माने वकील और कांग्रेस नेता विवेक तनखा संभवत सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती के लिए मामला दायर करेंगे। नई दिल्ली स्थित विवेक तनखा के कार्यालय के मुताबिक ईडी के समन में डॉ सिंह को नोटिस क्यों भेजा गया, इसका कोई जिक्र नहीं है। ना ही इस बात का उल्लेख है कि वह किस मामले में दोषी हैं या उन पर क्या आरोप हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह दोपहर 12:00 एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भोपाल में ईडी की इस कार्यवाही पर अपना पक्ष भी रखने जा रहे हैं।

Related posts

तो सामान्य वर्ग के लिए खुल जाएंगे एक सैकड़ा निकायों के दरवाजे?

desrag

विधायक प्रवीण पाठक बोले, अगर मोदी कांग्रेस में शामिल होते हैं तो मैं भाजपा में चला जाऊंगा

desrag

ट्रक में केलों के बीच छुपा कर ले जाया जा रहा एक करोड़ का गांजा पकड़ा

desrag

Leave a Comment