6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

हो रहा अंतिम व्यक्ति का उत्थानः ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर (देसराग)। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन निरंतर होता रहेगा, जब तक हर जरूरतमंद को लाभ नहीं मिल जाता। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का भी उत्थान हो इसी सोच से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोई भी जरूरतमंद बिना राशन के न रहे प्रदेश सरकार की यही मंशा है। शिविर के माध्यम से आम जनों की समस्याओ का निराकरण आसानी से हो सके, इसीलिए प्रत्येक क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मोतीझील में एक उपस्वास्थ्य केन्द्र खुलने जा रहा है जहां सभी को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध होगा।
कृष्णानगर पहाड़िया, सिद्ध बाबा का मंदिर मोतीझील वार्ड-5 में लगाये गए जनसमस्या निवारण शिविर में विद्युत के 250, राजस्व 410, कामकाजी व हाथठेला कार्ड 300, पेंशन 70, लोक सेवा गांरटी 150, पात्रता पर्ची व समग्र आईडी 130, आयुष्मान 150, भवन निर्माण 300 अमृत 20, खाद्य विभाग 8 आधार कार्ड 70 व अन्य योजनाओं सहित 2200 से अधिक आवेदन आए। इन समस्याओं को मंत्री तोमर ने गंभीरता व बारी-बारी से सुना और उनमें से कुछ समस्याओं का निदान तुरंत किया तथा कुछ के निपटारे के लिए सबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
खुशी-खुशी घर लौटी भगवती व भूरी बाई
मोतीझील पहाड़िया निवासी 80 वर्षीय श्रीमती भगवती बाई ने बताया कि उसको पिछले 30 वर्ष से विधवा पेंशन नही मिल रही थी। शिविर के माध्यम से आज ही पेंशन मिलने पर श्रीमती भगवती बाई ने मंत्री तोमर का धन्यवाद देते हुए कहा कि मैने विधवा पेंशन के लिए कई बार प्रयास किया परंतु कोई न कोई कमी बताकर मेरी पेंशन रूक जाती थी। इसी प्रकार श्रीमती भूरी बाई और श्रीमती भगवान देवी को भी पिछले कई वर्षो से पेंशन नही मिल रही थी। शिविर में आने से उनकी समस्या का भी निदान हो सका।
महिलाओं के कार्ड वितरित
कृष्णानगर मोतीझील में आम जनता की सुविधा के लिए लगाये गये जनसमस्या निवारण शिविर में हितग्राहियों के आयुष्मान, वृद्ध व विधवा पेंशन, कामकाजी महिला एवं हाथठेला के आवेदन आये। जनकल्याण अधिकारी द्वारा उनके आवदनों का शिविर में ही सत्यापन कर, पात्र हितग्राहियों को ऊर्जा मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र दिये गए।

Related posts

कुछ बातें घर में होती हैं, उन्हें सबके सामने करने की जरूरत नही : उमा भारती

desrag

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरपंचों का मानदेय बढ़ाया, अब मानदेय मिलेगा 4250 रुपए

desrag

एमपी में ईओडब्ल्यू की ग्वालियर-सतना में कार्रवाई, धनकुबेर निकले सरकारी नौकर

desrag

Leave a Comment