19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

नई शराब नीति जल्द बनाने की मांग, धरने पर बैठी उमा भारती

भोपाल(देसराग)। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर आक्रामक रूप में दिखाई दे रही हैं। वे अयोध्या बायपास स्थित शराब की दुकान के खिलाफ धरने पर बैठ गई हैं। शराब की दुकान के सामने दुर्गा मंदिर है। यहीं पर उन्होंने अपना पंडाल लगाया है।
दरअसल मध्यप्रदेश में साल चुनावी होने के कारण इसलिए शिवराज सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान विपक्ष को कोई मौका नहीं देना चाहते जिससे उनकी किरकिरी हो लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शिवराज सरकार की मुश्किलों को बढ़ाती नजार आ रही हैं।

उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर फिर एक्शन मोड पर नजर आई। शनिवार के दिन राजधानी भोपाल में अयोध्या बायपास स्थित शराब की दुकान के सामने अपना पंडाल सजा लिया। उन्होंने कहा कि शिवराज ने 2 अक्टूबर को शराबबंदी पर नीति बनाने की बात कही थी लेकिन अब तक वह काम पूरा नहीं हुआ। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि, 31 जनवरी तक मध्य प्रदेश की नई शराबनीति लागू होने तक वह मंदिर में ही डेरा जमाकर इंतजार करूंगी। मध्यप्रदेश में धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास खुली शराब की दुकानों को लेकर उमा भारती लगातार मुखर हैं। बरखेड़ा पठानी स्थित शराब की दुकान पर तो उन्होंने बाकायदा पत्थरबाजी भी की थी। उनका कहना है कि, शराब की दुकान एकदम हटकर होना चाहिए। उसको लेकर स्पष्ट नीति होनी चाहिए।

जब उमा भारती से पूछा गया कि, यदि डेडलाइन तक उनकी मंशा अनुसार शराब नीति नहीं बनती है तो वह क्या करेंगी? इसके जवाब में उमा भारती ने कहा कि, ‘मैं आपको 1 फरवरी को दोबारा बुला लूंगी। फिर बताऊंगी कि मैं क्या करूंगी।’

सरकार की नीयत पर सवाल?
बीते दिनों उन्होंने एक राजमार्ग पर जब अवैध उत्खनन होते हुए देखा तो वह काफी नाराज हुई थीं। आज जब उनसे इस बारे में पूछा कि मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी में भी अवैध उत्खनन हो रहा है। इसका जवाब देते हुए बोलीं कि यह तो आपको सरकार चलाने वाले मुखिया से पूछना चाहिए। जब पुलिस हमारी, प्रशासन हमारा तो फिर अवैध उत्खनन क्यों।

बागेश्वर धाम के पक्ष में उमा
उमा भारती पुरजोर तरीके से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में खड़ी नजर आईं। जब उनसे पूछा गया कि श्याम मानव जैसे लोग उनका विरोध करते हैं तो इस पर बोलीं, श्याम मानव को प्रतिदिन अखबारों और मीडिया में आने वाले राशिफल भविष्यफल को बंद करा देना चाहिए। जब उनसे पूछा कि इन दिनों टीवी पर एक लड़की वायरल हो रही है जो माइंड रीडिंग करती है। बता देती है कि आपको क्या समस्या है। इसके जवाब में उमा भारती बोलीं कि, माइंड रीडिंग तो मैं भी कर सकती हूं, लेकिन किसी की समस्या का समाधान करना आसान नहीं है। यह काम बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र शास्त्री बहुत अच्छे से कर रहे हैं।

Related posts

2023 की झांकी दिखाता शिवराज सरकार का बजट!

desrag

भिंड कलेक्टर अगर समय रहते जांच करते तो पचोर की घटना नहीं घटतीः नेता प्रतिपक्ष

desrag

अघोषित बिजली कटौती बनी जी का जंजाल!

desrag

Leave a Comment