भिण्ड (देसराग)। शहर के चहुमुंखी विकास को पूर्णता की मंजिल तक ले जाना ही मेरा लक्ष्य है, इसीलिए हमने नारा दिया है कि एक ही लक्ष्य, एक ही संकल्प, करके रहेंगे भिण्ड का कायाकल्प। यह बात भिण्ड शहर को रात्रि के समय जगमग बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा की गई लाइटिंग एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कही। इस अवसर पर उन्होंने शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग इंदिरा गांधी चौराहा से बटालियन, कलेक्ट्रेट से मानपुरा एवं सुभाष तिराहा से बिजपुरी मोड़ तक स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा पूर्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा के अलावा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया था कि शहर में स्ट्रीट लाइटों का कार्य शिवरात्रि पर्व से पूर्व हो जाना चाहिएए जिससे काँवर लाने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा ना हो और उनका आवागमन सुगम हो। विधायक के प्रयासों से आज सारा शहर दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है।
previous post