भोपाल (देसराग)। सीएम हेल्पलाइन द्वारा जारी माह जनवरी 2022 की ग्रेडिंग में परिवहन विभाग ने पुनः एक बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं परिवहन आयुक्त, मुकेश जैन द्वारा सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा-अनुश्रवण कर समस्त अधिकारियों को शिकायतों का यथासमय संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार परिवहन अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक शिकायत के संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु सकारात्मक प्रयास किए गए, परिणामस्वरूप परिवहन विभाग ने शासन के समस्त विभागों में सर्वाधिक वेटेज स्कोर प्राप्त किया है। विभाग के अंतर्गत अधिकांश सभी जिलों के द्वारा शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। विभाग के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं आयुक्त मुकेश जैन ने विभागीय समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है।
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी अधिकारियों से मप्र शासन की इस महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के यथासंभव संतुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु लगातार सार्थक प्रयास कर, विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन में इसी समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं कुशलता का परिचय देने हेतु कहा है। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले टाॅप 20 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। साथ ही समस्त संभागीय उप परिवहन आयुक्त एवं विभाग के प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को इस उपलब्धि हेतु पुनः बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विभागीय कार्यों में सुशासन को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
next post