भोपाल(देसराग)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश कर दिया। बजट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आम बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे निजीकरण की ओर ले जाने वाला बजट कहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि बजट में गरीब और किसानों के लिए कुछ नहीं है। हां, मध्यमवर्ग को आयकर सीमा को बढ़ाने के लिए स्लैब में किए बदलाव के जरिए लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई है। बजट में गरीब वर्ग के लिए कुछ खास नहीं किया गया है। किसानों को किसी तरह की राहत इस बजट में नहीं मिली है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आम बजट देश को निजीकरण की तरफ ले जाने वाला है।
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नगरीय संस्थाओं के लिए बांड जारी करने का जो प्रावधान किया गया है वह नगरीय संस्थाओं को कर्ज में डुबोने का प्रयास है। नगरीय संस्थाएं कर्ज कैसे चुकाएंगी, यह गंभीर प्रश्न है। नगरीय संस्थाओं को वित्तीय मदद किए जाने के बजाय उनका बाजारीकरण किए जाने के प्रयास इस बजट में किए गए हैं। डॉ सिंह ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से गरीब विरोधी है।