2.5 C
New York
Thursday, Dec 7, 2023
DesRag
राज्य

कमलनाथ का तंजः फसल बीमा के नाम पर ठगे जा रहे किसान

भोपाल (देसराग)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जब-जब प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, किसान परेशान हुआ है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, प्रदेश में शिवराज सरकार में किसानों को ना खाद, ना बीज मिल पा रहा है, ना सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली, ना पानी मिल पा रहा है, उनको उनकी उपज का सही मूल्य तक नही मिल रहा है, ना ही खराब फसलों का मुआवजा मिल रहा है और अब तो फसल बीमा की दावा राशि के नाम पर किसान को एक बार फिर ठगा गया है।
खातों में नहीं पहुंची फसल बीमा की राशि
कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि, शिवराज सरकार ने दो सप्ताह पहले प्रदेश में बड़े-बड़े आयोजन कर प्रदेश के 49 लाख किसानों के खातों में फसल बीमा की दावा राशि के 7600 करोड़ डालने के बड़े-बड़े दावे किए थे, जबकि सच्चाई यह है कि आज भी हजारों किसानों के खातों में यह राशि नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि, जिन किसानों के खातों में राशि पहुंच भी चुकी है, वहां बैंकों द्वारा बगैर उनकी सहमति के उस राशि को ऋण में समायोजित किया जा रहा है, नगद निकासी पर रोक लगा दी गई है।
ना सूची बनी ना भुगतान हुआ
कमलनाथ ने कहा कि, लाखों किसानों को नुकसान के अनुपात में कम राशि मिली है, कई किसानों को जमा प्रीमियम की राशि से भी कम राशि क्लेम के रूप में मिली है। सरकार ने दावा किया था कि, किसी भी किसान को एक हज़ार रुपये से कम की क्लेम की राशि नहीं मिलेगी, उसके अंतर की राशि की भरपाई सरकार करेगी लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक ना उन किसानों की सूची बन पाई है और ना उनको भुगतान हो पाया है। कमलनाथ ने यह भी कहा कि सरकार के सारे दावे झूठे व हवा-हवाई साबित हुए हैं। संकट के इस दौर में सरकार के सारे ज़िम्मेदार किसानों को भगवान भरोसे छोड़, उनकी सुध तक नहीं ले रहे है और किसान परेशान हो रहा है।

Related posts

मध्य प्रदेश में गहराया जल संकट, 1200 नल जल योजनाएं ठप

desrag

ग्वालियर दक्षिण को पिटे हुए मोहरे नहीं, युवा तरुणाई की दरकार!

desrag

भाजपा कोटेश्वर मंडल की बैठक आज

desrag

Leave a Comment