नई दिल्ली(देसराग)। होली के हंगामे के बीच दिल्ली में एक जापानी युवती के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में इस शर्मसार कर देने वाली घटना पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया है और इस मामले में तीन लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें एक नाबालिग भी है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जो वीडियो वायरल हुआ है वह पहाड़गंज इलाके का है और यह घटना होली के दिन की है। पीड़िता जापानी पर्यटक है जो पहाड़गंज में रह रही थी। घटना के बाद वे बांग्लादेश चली गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि होली के दिन कुछ युवक एक युवती को खेल कर उस पर जबरन रंग लगा रहे हैं और युवती खुद को बचाने का प्रयास कर रही है। वीडियो में दिखा रहा है कि एक युवक अंडा लेकर आता है और युवती के सिर पर फोड़ देता है। वहीं एक अन्य युवक युवती के मुंह के पास आकर कुछ कहता है जिस पर युवती इस युवक को चांटा भी मारती है। दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है।
जितनी बार यह वीडियो देख रही हूं, उतनी बार खून खोल रहा है। चाहे कुछ हो जाए इनमें से किसी को नहीं छोडूंगी, हम सुनिश्चित करेंगे इनमें से एक-एक लफंगा सलाखों के पीछे पहुंचेगा।