कटनी विधायक संजय पाठक ने कहा, सभी का इलाज हो
भोपाल(देसराग)। कटनी के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बुधवार को विधानसभा में मरीजों के इलाज का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शासन की सुविधाओं का लाभ सभी मरीजों को मिले। इलाज के मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराते हुए उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के आधार पर इलाज कराए जाने की मांग की। विधायक के सवाल पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मरीजों के समुचित इलाज कराए जाने का आश्वासन दिया। पाठक ने चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा मरीजों को निजी चिकित्सालय में भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर की।
मरीजों को भ्रमित न करे डाक्टर
विधायक संजय पाठक ने कहा कि ओपीडी से संबंधित मरीजों को चिकित्सक जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन ना करके उन्हें भ्रमित कर अपने निजी क्लीनिक में ऑपरेशन करते हैं। शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं बाह्य एवं आंतरिक रोगियों को मिलनी चाहिए। जबकि जिला चिकित्सालय में ऐसा नहीं हो रहा है। विधायक पाठक ने सामान्य ऑपरेशन मरीजवार वर्षवार एवम विकासखंड वार की जानकारी मांगी है।
पीएचई में भ्रष्टाचार का भी मुद्दा उठाया
विधायक पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान ना रखकर ठेकेदारों द्वारा किए गए घटिया निम्न स्तर के निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कर राशि राशि निकाली जा रही है।