देसराग ब्यूरो।
‘यूपी में का बा’ की मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का फेसबुक अकाउंट अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने दावा किया कि बुधवार शाम से उनके फेसबुक अकाउंट पर मास रिपोर्टिंग की जा रही थी।
भोजपुरी में खुद अपने ही लिखे गीतों को गाने वाली नेहा सिंह राठौर को हाल ही में यूपी पुलिस ने उनके गाए एक गीत पर नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया था। गायिका के अनुसार आलोचना की प्रतिक्रिया में यह रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ” पिछले कुछ हफ्तों से मेरे फेसबुक अकाउंट को हैक करने की कोशिश की जा रही थी। कल शाम मेरे फेसबुक अकाउंट की मास रिपोर्टिंग की गई जिसके चलते मेरा अकाउंट अस्थाई रूप से बंद हो गया है। आलोचना की प्रतिक्रिया में यह रवैया ठीक नहीं है।”