17.3 C
New York
Monday, Oct 2, 2023
DesRag
राज्य

बोले कैलाश, मीडिया बना रहा है सिंधिया को सीएम

विदिशा (देसराग)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को यह कहकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जैन मुनि द्वारा कही गई बात को मीडिया के दिमाग की उपज करार दिया कि भविष्य में सिंधिया मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। विदिशा पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं, पार्टी जिला अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
क्या सिंधिया होंगे भविष्य के सीएम
कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश सहित देश और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा, वहीं कांग्रेस की तरह भाजपा में गुटबाजी को लेकर किसी भी प्रकार का बयान देने से बचते नजर आए। साथ ही उन्होंने आगामी समय में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने को लेकर कहा कि, ये मनगढ़ंत बातें मीडिया में ही चलती हैं
विकास कार्यों में सीएम की तारीफ
हिजाब मुद्दे के मामले में कहा कि, पहले ना टोपी पहनी जाती थी ना हिजाब पहना जाता था, लेकिन पता नहीं अब 2021 में यह कहां से आ गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के विकास की बात करते ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास की भी तारीफ की और कहा कि, विदिशा से भोपाल की दूरी पहले करीब तीन घंटे में पूरी हुआ करती थी वह अब आधे से भी कम समय में सफर पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि, यह सब प्रदेश के मुख्यमंत्री के विकास की श्रेणी मैं ही आता है।
विदेश तक तिरंगे की साख
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, प्रधानमंत्री और देश की साख दुनिया ने देखी। जब यूक्रेन और रसिया लड़ रहे हैं, ऐसे में भारतीय तिरंगा लगी गाड़ियों को ना ही किसी ने ही रोका और ना ही नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि, यही हमारे देश के तिरंगे और प्रधानमंत्री की साख का सबसे बड़ा उदाहरण है।

Related posts

40 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर गिरफ्तार

desrag

सिवनी में मॉब लिंचिंग: तीन आदिवासियों को लाठी-डंडों से पीटा, दो की मौत

desrag

यूपी चुनाव के बाद मप्र को मिल सकते हैं चार नए मंत्री

desrag

Leave a Comment