6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

यूक्रेन से ऋषिकेश की सकुशल वापसी, विधायक ने की अगवानी

भिण्ड (देसराग)। रुस और यूक्रेन में चल रहे संग्राम के बीच भिण्ड के ऋषिकेश नरवरिया की सकुशल वापसी पर क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की। ऋषिकेश नरवरिया महाशिवरात्रि पर अपने गृह गांव मंगदपुरा पहुंचे। उनके निवास पर पहले से ही उनके स्वागत के लिए भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, मध्य प्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोक सिंह नरवरियाए नगर सुधार न्यास भिण्ड के पूर्व अध्यक्ष अवधेश सिंह कुशवाह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया सहित भारतीय जनता पार्टी के कई नेता मौजूद थे। उन्होंने ऋषिकेश के घर पहुंचus ij फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने ऋषिकेश की सकुशल वतन वापसी पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही ऋषिकेश की वापसी के लिए विधायक द्वारा किए गए प्रयासों के लिए परिजनों ने ह्रदय से धन्यवाद दिया।

Related posts

विधायक राकेश मावई ने पहले दिया इस्तीफा फिर मुकरे

desrag

किसान पर भाजपा-कांग्रेस में रार, कमलनाथ के ट्वीट पर शिवराज का जवाब

desrag

448 नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए डॉ.हेम शंकर शर्मा को विशेष सम्मान

desrag

Leave a Comment