19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

भोपाल के बागसेवनिया में शराब ठेकेदार की मनमानी, दुकान को बढ़ाने के लिए नहर पर बनाया रास्ता

भोपाल(देसराग)। राजधानी भोपाल के बागसेवनिया में शराब ठेकेदार खुलेआम दादागिरी पर उतर आएं हैं। यहां पर शराब दुकान का काउंटर पिछले कई सालों से बागसेवनिया से कटारा हिल्स जाने वाली सड़क की तरफ है,लेकिन अब शराब ठेकेदार दुकान का काउंटर पीछे नहर किनारे की सड़क पर करने की तैयारी में है। इसके लिए बकायदा सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

नियम के मुताबिक नहर के ऊपर से रास्ता नहीं बनाया जा सकता लेकिन यहां लोहे की जाली,फर्शी और बजरी डालकर मजबूत रास्ता बना दिया गया है। नहर में कोई हादसा न हो इसके लिए यहां बैरियर भी है, लेकिन अब रास्ता बन चुका है और इस बैरियर को काटकर सीधे सड़क से जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए शराब ठेकेदार के यहां कर्मचारी दिन रात तेजी से काम कर रहे है।

जिस तरफ शराब दुकान का मुंह किया जा रहा है उधर फॉर्च्यून डिलाइट, एसबीडी होम्स,कुंजन नगर कॉलोनियां में हजारों लोग रहते है। रहवासियों की मांग है कि ऐसा होने से न सिर्फ अपराध बढ़ेंगे बल्कि जनता को भी काफी परेशानी होगी। इस संदर्भ में आबकारी विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर दीपक रायचुरा का कहना है कि उनके संज्ञान में ये मामला आया है और वो टीम भेजकर इसकी जांच करवाएंगे ।

Related posts

अंततः सुहास भगत की मुराद हुई पूरी, संघ में वापसी हितानंद शर्मा होंगे पूर्णकालिक संगठन महामंत्री

desrag

448 नसबंदी ऑपरेशन कराने के लिए डा. हेम शंकर शर्मा को विशेष सम्मान

desrag

जनजाति परंपरा को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करे विश्वविद्यालय

desrag

Leave a Comment