भिंड(देसराग)। जाने-माने बाल साहित्यकार वीपी सिंह दरवेश को इटावा में आयोजित एक समारोह में बाल साहित्यकार राष्ट्रबंधु सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। दरवेश इटावा में रहते हैं लेकिन भिंड से उनका गहरा नाता है। कथाकार ए असफल ने बताया 80 और 90 के दशक में दरवेश ने भिंड में रेहड़ी लगाकर अपना गुजारा किया था। साथ ही वह अपने साहित्य रचना भी करते रहे। उन्होंने दो बाल उपन्यास भी लिखे हैं। इसके अलावा उनकी सैकड़ों रचनाएं नंदन, पराग, चंपक लोटपोट, बालहंस आदि पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। बाल साहित्यकार कल्याण ट्रस्ट की ओर से उन्हें बाल साहित्य में की गई अनवरत साधना के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन 25 मई को इटावा में होगा।
next post