19.2 C
New York
Tuesday, Jun 6, 2023
DesRag
राज्य

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से पूछा, मुख्यमंत्री जी, कितनों को लटकाया और कितनों को गाड़ा

भोपाल(देसराग)। कांग्रेस ने एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जवाब मांगा है। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविन्द सिंह ने सरकार से कहा उन आंकड़ों को जनता के सामने पेश करे जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश के भ्रष्टाचारियों को लटकाने, गड़वाने की बात खुले आम कई बार सार्वजनिक मंचों से अपने भाषणों में कही है। साथ ही यह भी बतायें कि अभी तक भ्रष्टाचार में पकड़े गए कितने अधिकारियों के विरूद्ध चालान पेश करने को अनुमति दी गई।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से कहा है कि वे अपनी कथनी व करनी को एक करें और प्रदेश की जनता के सामने सार्वजनिक रूप से यह बतायें और दस्तावेज भी पेश करें कि उन्होंने सार्वजनिक मंचों से जनता के बीच कहा है कि भ्रष्टाचारियों सुधर जाओ वरना उलटा लटका दूंगा और गड़वा दूंगा । उन्होंने कहा मैं तो सिर्फ मुख्यमंत्री से इतना भर आग्रह कर रहा हूं कि उन्होंने जो कहा है उस पर अमल किया है। यदि ऐसे उदाहरण हों तो वे प्रदेश की जनता के सामने पेश करें। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी ने भीड़ के बीच जनता को गदगद कर तालियां तो पिटवा लीं लेकिन इसके आंकड़े भी तो उन्हीं को देना पड़ेंगे।

डाॅ. सिंह ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा है कि उनके कार्यकाल में कितने बड़े अधिकारी भ्रष्टाचार में पकड़े गए और कितनों के खिलाफ चालान पेश किये गये, इसकी सूची जारी करें। ताकि प्रदेश की जनता जान सके कि शिवराज जी ने जो कहा सो किया।

Related posts

दो माह की कमाई एक ही झटके में गंवाई, डेढ़ अरब रुपए का नुकसान

desrag

भाजपा की संभागीय चयन समितियों में सिंधिया समर्थकों का पत्ता साफ!

desrag

“सौगात इवेंट” से किसे मिलेगा सियासी फायदा

desrag

Leave a Comment