ग्वालियर (देसराग)। जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर मंगलवार को वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी मैन चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। चैंपियनशिप में देशभर के 5 राज्यों की 49 टीमों ने भाग लेकर मैदान पर अपना कौशल दिखाया। खेल की शुरुआत ग्राउंड-टू पर भगवान महावीर यूनिवर्सिटी सूरत के न आने से जीवाजी विश्वविद्यालय की टीम को वॉक ओवर मिला और वह अगके राउंड में प्रवेश कर गई। इसी तरह पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर के न आने से
संजय घोधावत विश्वविद्यालय कोलकाता को भी वॉक ओवर मिला।
चैंपियनशिप के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि एलएनआईपीई कुलपति प्रो.विवेक पांडेय, विशिष्ट अतिथि जेयू के कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया रहे। अध्यक्षता जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने की। इस अवसर पर जेयू स्पोर्ट्स विभाग की ओर से डाइरेक्टर प्रो.विवेक बापटए हेड ऑफिसियल शत्रुघ्न सिंह, मैनेजर डॉ.केके तिवारी सहित डॉ.मनोहर कटारिया, डॉ.त्रिलोक सिंह चाहरए डॉ.प्रमोद नरवरिया, डॉ.दिवाकर पाल, डॉ.अंशुरानी डॉ.हरेंद्र सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.सोनेश पूनिया ने आभार डॉ.लखविंदर सिंह ने व्यक्त किया।
जेयू के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए यह अच्छा अवसर है। संघर्ष मैदान पर हैए सफलता आगे मिलेगीए इसलिए सच्ची खेल भावना से खेलें। इस बीच कोई और भावना को प्रवेश न करने दें।
बेहतरीन प्रदर्शन करें
एलएनआईपीई की के कुलपति प्रो विवेक पांडेय ने कहा कि कोविद के बाद आपको कुछ कर दिखाने का मौका मिला है इसलिए आप बेहतरीन प्रदर्शन करें। यह सब एक खिलाड़ी ही कर सकता है।
निशाना गोल पर हो
कुलसचिव डॉ.सुशील मंडेरिया ने कहा कि यदि आप खेल मैदान पर हैं, तो निशाना गोल पर होना जरूरी है। सामने वाले प्रतिद्वंदी की हरकत पर नजर रखें और उसी हिसाब से एक्शन लें। यह आपके विजय के लक्ष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ये टीमें रहीं विजयी
पहला मैच एमएस बृज विश्वविद्यालय भरतपुर और आरडी विश्वविद्यालय जबलपुर के बीच हुआ, जिसमे जबलपुर 5.0 से विजयी हुई। इसके बाद भगवान महावीर विश्वविद्यालय सूरत के न आने पर जीवाजी विश्वविद्यालय टीम को वॉक ओवर घोषित किया गया। इसके बाद पेसिफिक विश्वविद्यालय उदयपुर व एसजी कोल्हापुर विश्वविद्यालय के बीच था, लेकिन दोनों ने ही रिपोर्ट नहीं किया। अगले मैच में राज ऋषि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर के रिपोर्ट न करने पर केबीसी नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगाँव को भी वॉक ओवर घोषित किया गया। विजय की इस श्रंखला में अगले मैच में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ने भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर को 7.3 से हराया। इसी क्रम में एचजीवी अमरावती ने एचएस गौर सागर को 10.0 से शिकस्त दी। इसके बाद जीजीटी विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, जीटीयू अहमदाबाद को 5.0 से हराकर विजेता बनी। अगले मैच में राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर ने जीजी विश्वविद्यालय गोधरा को 12.0 से हराया। अंतिम मैच में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने सोलापुर को 10.0 से करारी शिकस्त दी।