6.7 C
New York
Saturday, Mar 25, 2023
DesRag
राज्य

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने मतंगेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि मेले का किया उद्धघाटन

छतरपुर (देसराग)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा मंगलवार को छतरपुर प्रवास के दौरान प्रमुख परिवारों में पहुँचकर समर्पण निधि संग्रह अभियान के तहत राशि एकत्रित की। शर्मा छतरपुर पहुँचकर बागेश्वर धाम गढ़ा में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल हुए। स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात उन्होने प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेले का शुभारंभ किया।
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा मंगलवार को छतरपुर जिले के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम पहुँचकर श्रीराम दरबार और बालाजी महाराज के दर्शन किये। जिसके पश्चात श्री शर्मा ने श्री बागेश्वर धाम बालाजी सरकार के सानिध्य में आयोजित 108 सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल होकर पूज्य बागेश्वर धाम सरकार और उपस्थित संतजनों का आशीर्वाद लिया। बाद में शर्मा ने सम्मेलन में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि निशुल्क विवाह सम्मेलन में सामाजिक समरसता देखने को मिली है। ऐसे सामूहिक आयोजन समाज में समरसता का संदेश देते है। प्रदेश का गौरव बागेश्वर धाम मंदिर के महंत को हृदय से धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे गरीब कन्याओं की शादी में उपस्थित होने का अवसर दिया। शर्मा ने नवदांपत्य जीवन में प्रवेश करने वाले सभी नवयुगलों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएँ दी। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा बागेश्वर धाम से प्रसिद्ध मतंगेश्वर मंदिर पहुँचे। यहां उन्होंने भगवान मतंगेश्वर महादेव के दर्शन पूजन कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। दर्शन के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेले का उद्धघाटन किया।

Related posts

डॉ. गोविंद सिंह की सुरक्षा में सामने आई बड़ी चूक

desrag

एडीजी ने बारां में किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

desrag

निकाय चुनाव में कैसे हारे, कांग्रेस में हार की समीक्षा शुरू

desrag

Leave a Comment