6.2 C
New York
Tuesday, Mar 28, 2023
DesRag
राज्य

टंडन ही होंगे कार्यवाहक डीजीपी, 3 मार्च को होगा आदेश जारी

भोपाल (देसराग)। मध्य प्रदेश पुलिस के नए मुखिया की नियुक्ति को लेकर चल रही कवायद में अभी तक सरकार और पुलिस मुखिया की कुर्सी के दावेदारों की कुंडली मेल नही खा पाई है। अलबत्ता जारी असमंजस के बीच यह तय हो गया है कि अब प्रदेश में बतौर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन को नियुक्त कर अगले तीन माह तक काम चलाया जाएगा। उनके आदेश 3 मार्च को जारी किए की संभावना है।
इस आदेश के जारी होने के पहले सरकार द्वारा केंद्र को पुलिस महानिदेशक पद के लिए अधिकारियों के नामों का पैनल भेजने का भी तय कर लिया गया है। ऐसा सरकार द्वारा किसी भी न्यायालयीन विवाद से बचने के लिए किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी आगामी पांच मार्च को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनकी जगह महानिदेशक लोकायुक्त राजीव टंडन का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाया जाना तय है। टंडन का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो जाएगा। इसके बाद नियमित पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति की जाएगी। टंडन की नियुक्ति पर किसी तरह के विवाद से बचने के लिए आदेश जारी होने से पहले पुलिस महानिदेशक के लिए नामों का पैनल केन्द्र सरकार को भेज दिया जाएगा, जो पिछले ढाई माह से राज्य सरकार में लंबित है। अभी नाम भेजने पर केन्द्र सरकार से सुधीर सक्सेना के प्रदेश वापसी पर मुहर लगना मुश्किल बना हुआ है। इसकी वजह है प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री का उत्तर प्रदेश चुनाव में व्यस्त होना। सक्सेना सचिव गृह (पीएम सुरक्षा) के पद पर पदस्थ हैं। वे प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों में वरिष्ठता क्रम में पहले नंबर पर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर महानिदेशक होमगार्ड पवन जैन का नाम है। केन्द्र से जिन तीन नामों के पैनल का चयन होगा, उसमें सक्सेना के अलावा पवन जैन का नाम दूसरे नंबर पर रहेगा। वरिष्ठता क्रम में तीसरे नंबर पर विशेष महानिदेशक शैलेष सिंह हैं।
डीजी लोकायुक्त के लिए इन नामों की चर्चा
महानिदेशक लोकायुक्त राजीव टंडन को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक बनाए जाने पर उनके उत्तराधिकारी का चयन सोच समझकर करना होगा। लोकायुक्त व राज्य सरकार के बीच कुछ मामलों को लेकर तनातनी है, इस कारण उनकी अनुमति के बिना डीजी लोकायुक्त की नियुक्ति होना मुश्किल है। महानिदेशक लोकायुक्त के लिए महानिदेशक जेल अरविंद कुमार, संचालक (महानिदेशक) लोक अभियोजन अन्वेष मंगलम, चेयरमैन पुलिस हाउसिंग बोर्ड कैलाश मकवाना और अतिरिक्त महानिदेशक एसटीएफ विपिन माहेश्वरी के नाम की चर्चा है।

Related posts

ऊर्जा मंत्री के विज्ञापन में शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर के चेहरे गायब!

desrag

सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बताया गद्दार संगठन

desrag

तबादलों पर चल रहा मंथन: जल्द बदलेंगे कई जिलों के कलेक्टर-एसपी

desrag

Leave a Comment