इंदौर (देसराग)। जाने-माने फिल्म समीक्षक और लेखक जयप्रकाश चोकसे अब इस दुनिया में नहीं रहे। 83 साल की उम्र में उन्होंने आज इंदौर में अपने निवास पर अंतिम सांस ली।” पर्दे के पीछे” उनका लोकप्रिय कॉलम था। वह अंतिम सांस तक लिखते रहे।
इस कॉलम में 4 दिन पहले लिखा उनका लेख अंतिम लिखा था। उनके अंतिम लेख का शीर्षक था ” प्रिय पाठकों… यह विदा है, अलविदा नहीं, कभी विचार की बिजली कौंधी तो फिर रूबरू हो सकता हूं। लेकिन संभावनाएं शून्य हैं”। फिल्मी पत्रकारिता में अपनी अलहदा पहचान बनाने वाले जयप्रकाश चौकसे फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी हाथ आजमाया था। वह लंबे समय से बीमार थे। बुधवार शाम 5:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।