भिंड (देसराग)। मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहलीबार एक्शन मोड में दिखाई दिए। बुधवार को जिले के प्रवास के दौरान उन्होंने जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक एक दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत की और जिले के विकास में कोताही बरतने वाले हुक्मरानों पर अपनी नाराजगी का इजहार किया। इससे पहले बीती 26 जनवरी को जिले के प्रवास के दौरान भी उन्होंने अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड उदय सिंह सिकरवार को भी लापरवाही के लिए लताड़ लगाई थी। इस दौरान उन्होंने भिण्ड जिले के प्रवेश सीमा पर बसी औद्योगिक नगरी मालनपुर में जिले के जनप्रतिनिधयों के साथ भिण्ड जिले की प्रगति में उद्योगपतियों के योगदान को लेकर विचार विमार्श किया।
जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने मालनपुर स्थित विकास भवन में परिचय बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं औद्योगिक इकाइयो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
previous post